दिल्ली कूच आंदोलन- खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत- अब तक...
नई दिल्ली। एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत तकरीबन दर्जन भर मांगों को लेकर शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर चलाया जा रहा दिल्ली कूच आंदोलन आज एक और किसान की जान ले गया है। आंदोलन के 28वें दिन खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई है। किसान आंदोलन के दौरान अभी तक नौ लोगों की जान जा चुकी है।
सोमवार को हरियाणा एवं पंजाब के किसानों द्वारा शंभू एवं खनौरी बॉर्डर पर जारी आंदोलन के 28वें दिन एक और किसान की मौत हो गई है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बलदेव सिंह को सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके चलते किसान को ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई।
किसान आंदोलन के चलते अभी तक नौ लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं, मरने वालों में तीन पुलिस कर्मी भी शामिल है। बताया जा रहा है कि पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में सांस लेने में हो रही दिक्कत की वजह से भर्ती कराया गया किसान बलदेव सिंह पिछले कई दिनों से खनोरी बॉर्डर पर था। अस्पताल में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है।