नहीं मिला दिल्ली को मेयर- नारेबाजी हंगामे से फिर टला इलेक्शन
नई दिल्ली। राजधानी को आज भी नया मेयर और डिप्टी मेयर नहीं मिल पाया है। स्थाई समिति के सदस्यों के इलेक्शन को भी स्थगित कर दिया गया है। वोटिंग शुरू होते ही दिल्ली नगर निगम के दफ्तर में भारी हंगामा शुरू हो गया। आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नारेबाजी करते हुए बैरिकेडस पर चढ़ गए और एक दूसरे के ऊपर बोतलें फेंकी गई। हंगामे की वजह से सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
मंगलवार को दिल्ली नगर निगम की सदन कार्यवाही एक बार फिर से हंगामे की भेंट चढ़ गई है। तमाम विरोध के बावजूद नामित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने से शुरू हुई सदन की कार्यवाही जैसे ही मेयर, डिप्टी मेयर एवं 6 सदस्यीय समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए आगे बढ़ने लगी वैसे ही एमसीडी के सिविक सेंटर में भारी हंगामा शुरू हो गया।
देखते ही देखते आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नारेबाजी करने लगे और बैरिकेट्स के ऊपर चढ़ते हुए एक दूसरे के ऊपर बोतले फेंकने लगे। सदन में मचे हंगामे की वजह से कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस हंगामे से पहले दिल्ली नगर निगम के 10 मनोनीत सदस्यों को जब शपथ ग्रहण कराई जा रही थी तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने नारेबाजी करते हुए इसका विरोध किया। बीजेपी नेताओं ने इसके जवाब में जय श्री राम एवं भारत माता की जय के नारे बुलंद किए। उधर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि यह दुख का विषय है कि दोनों ही दलों के पार्षद वोट डालने के लिए बैठे थे लेकिन इसी बीच हंगामा शुरू हो गया जो होना नहीं चाहिए था।लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सदन में पालन होना चाहिए।