फिर नहीं मिला दिल्ली को मेयर- वोटिंग से पहले ही सदन स्थगित

फिर नहीं मिला दिल्ली को मेयर- वोटिंग से पहले ही सदन स्थगित

नई दिल्ली। राजधानी वासियों को समस्याओं के निदान के लिए आज भी मेयर नहीं मिल पाया है। हंगामे की भेंट चढ़ने की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। जिससे मेयर का इलेक्शन तीसरी बार टल गया है।

सोमवार को भी दिल्ली नगर निगम को नया मेयर नहीं मिल पाया है। डीएमसी अधिनियम 1957 के मुताबिक महापौर एवं उप महापौर का चुनाव निकाय इलेक्शन के बाद होने वाले पहले सदन में होता है, लेकिन राजधानी दिल्ली में निकाय चुनाव के परिणाम आने के आज 2 महीने बाद भी यहां के रहने वाले लोगों को नया मेयर नहीं मिल सका है। दिल्ली में मेयर का इलेक्शन एक बार फिर से टल गया है।

सोमवार को बुलाई गई दिल्ली नगर निगम की बोर्ड बैठक तीसरी बार भी अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले भी मेयर चुनने की दो बार हुई कोशिशें नाकाम रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था। उधर आम आदमी पार्टी की ओर से शैली ओबराय को मेयर पद की दौड़ में शामिल किया गया है। आज मेयर और डिप्टी मेयर के साथ एमसीडी की स्थाई समिति के 6 सदस्यों का भी इलेक्शन होना था, लेकिन सदन की बैठक स्थगित हो जाने से वह भी नहीं हो सका है। सदन की कार्यवाही शुरू से ही हंगामा पूर्ण रही भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए।

Next Story
epmty
epmty
Top