दिल्ली विधानसभा चुनाव- बीजेपी ने अब इन्हें बनाया उम्मीदवार
नई दिल्ली। राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के उनकी ओर से अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में दिल्ली कैंट, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश समेत अन्य विधानसभा के उम्मीदवार डिक्लेअर किए गए हैं।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 9 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।
दिल्ली के संगम विहार, ग्रेटर कैलाश समेत अन्य विधानसभा क्षेत्र से बनाए गए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट आज भाजपा की ओर से जारी की गई है।
भारतीय जनता पार्टी ने चौथी सूची में अपने उम्मीदवारों के नाम तय करते हुए उनके नाम डिक्लेअर किये है। भाजपा की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेता एवं ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज के खिलाफ एक महिला को मौका देते हुए शिखा राय को सौरभ भारद्वाज के खिलाफ चुनाव मैदान में टक्कर देने को उतर गया है।
संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, वजीरपुर विधानसभा सीट से पूनम शर्मा, बवाना विधानसभा सीट से रविंद्र कुमार, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ, गोकलपुरी से प्रवीण निमेष तथा दिल्ली कैंट विधानसभा सीट से भुवन तंवर को भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।