हरियाणा चुनाव में हार - मायावती ने हार का ठीकरा फोड़ दिया जाटों पर

हरियाणा चुनाव में हार - मायावती ने हार का ठीकरा फोड़ दिया जाटों पर

नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में बुरी हार के बाद अब बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपनी हार का ठीकरा जाटों पर फोड़ दिया है।

उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा * हरियाणा विधानसभा आमचुनाव बीएसपी व इनेलो ने गठबंधन करके लड़ा किन्तु आए परिणाम से स्पष्ट है कि जाट समाज के जातिवादी लोगों ने बीएसपी को वोट नहीं दिया जिससे बीएसपी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर थोड़े वोटों के अन्तर से हार गए, हालांकि बीएसपी का पूरा वोट ट्रांस्फर हुआ।

इसके साथ ही मायावती ने लिखा जबकि यूपी के जाट समाज के लोगों ने अपनी जातिवादी मानसिकता को काफी हद तक बदला है और वे बीएसपी से एमएलए तथा सरकार में मंत्री भी बने हैं। हरियाणा प्रदेश के जाट समाज के लोगों को भी उनके पदचिन्हों पर चलकर अपनी जातिवादी मानसिकता को जरूर बदलना चाहिए, यह मेरी खास सलाह है।

मायावती ने आगे लिखा बीएसपी के लोगों द्वारा पूरी दमदारी के साथ यह चुनाव लड़ने के लिए सभी का हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ व आश्वस्त करती हूँ कि उनकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को निराश नहीं होना है और न ही हिम्मत हारनी है, बल्कि अपना रास्ता खुद बनाने के लिए तत्पर रहना है, यही से नया रास्ता निकलेगा।


Next Story
epmty
epmty
Top