बडे बेआबरू होकर निकले हम-PM के मंच से हटाए गए बयानवीर सांसद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव को लेकर अब सभी दलों के स्टार प्रचारकों का ध्यान सातवें चरण की सीटों पर केंद्रित हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र में आज जब जनसभा को संबोधित किया और उनके संबोधन से पहले मंच के ऊपर प्रत्याशी और अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। लेकिन इस दौरान राबर्टसगंज सीट से अपना दल के बयानवीर सांसद पकौड़ी लाल कोल को मंच से नीचे उतार दिया गया।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनभद्र में सातवें चरण की सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज लोकसभा सीट से अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल को इस दौरान मंच से नीचे उतार दिया गया, क्योंकि वह अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। काम से ज्यादा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पकौड़ी लाल कोल ने पिछले दिनों ही मिर्जापुर में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में सवर्णों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। सांसद के बयान को लेकर सवर्ण समाज के लोगों में अभी तक आक्रोश व्याप्त है। माना जा रहा है कि इसी आक्रोश के मद्देनजर सांसद पकौड़ी लाल कोल को पीएम की जनसभा के मंच से हटाया गया है।