VIP सीटों के घोषित किए उम्मीदवार- डिप्टी CM के सामने पल्लवी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में मजबूती के साथ ताल ठोक रही समाजवादी पार्टी की ओर से राजधानी लखनऊ समेत अन्य वीआईपी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है। ईड़ी में अधिकारी रहे भाजपा के राजेश्वर सिंह के सामने सपा मुखिया ने अपने करीबी प्रोफ़ेसर को चुनाव मैदान में उतारकर मुकाबले को रोचक बनाने की कोशिश की है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से राजधानी लखनऊ, जनपद कौशांबी और कुशीनगर की 3 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। राजधानी लखनऊ में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी का पद छोड़ने के बाद बीजेपी प्र्रत्याशी बनाये गये राजेश्वर सिंह के सामने सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है। उधर कौशांबी जनपद की सिराथू विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने पल्लवी पटेल को उतारकर मुकाबले को रोचक बनाने का प्रयास किया गया है। उधर कुशीनगर जनपद की फाजिलनगर विधानसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है। स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ कैबिनेट मंत्री का पद छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे। उनके इस्तीफा देने के बाद बीजेपी और सरकार से त्याग पत्रों की झड़ी लग गई थी।