धारा 370 पर फैसला थोड़ी देर में- महबूबा नजरबंद- बोले LG यह अफवाह

धारा 370 पर फैसला थोड़ी देर में- महबूबा नजरबंद- बोले LG यह अफवाह

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आर्टिकल 370 को कश्मीर में हटाना सही था या गलत? इस पर फैसला थोड़ी देर में सुना दिया जाएगा। इस बीच इस फैसले से पहले जम्मू कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। पीड़ीपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने उसकी नेता महबूबा मुफ्ती को गैर कानूनी तरीके से नजर बंद कर दिया है। उप राज्य पाल ने इसे कोरी अफवाह बताते हुए कहा है कि पुलिस ने किसी को नजर बंद नहीं किया है।

सोमवार को राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आर्टिकल 370 पर दाखिल की गई 23 याचिकाओं का निपटारा करते हुए इस पर थोड़ी देर में फैसला सुना दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने उच्चतम न्यायालय के पांच जजों की बेंच का फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है।

इस बीच जम्मू कश्मीर में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारी राजनीतिक गहमा-गहमी तेज हो गई है। पीड़ीपी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के पहले से पहले पुलिस ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता एवं राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी महबूबा मुफ्ती को गैर कानूनी तरीके से नजर बंद कर दिया है।

पीडीपी के इन आरोपों को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने नकारते हुए कहा है कि किसी को भी नजर बंद नहीं किया गया है। उन्होंने ऐसी खबरों को अफवाह फैलाने की कोशिश करार दिया है।

उल्लेखनीय है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म कर दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top