विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 8 से 10 अगस्त तक बहस- पीएम देंगे जवाब
नई दिल्लीं। मानसून सत्र के नौवें दिन मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष की ओर से किए गए हंगामे के बाद राज्यसभा एवं लोकसभा को स्थगित कर दिया गया है। दोपहर बाद कार्यवाही शुरू होते ही सरकार ने बताया है कि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक सदन के भीतर बहस होगी। 10 अगस्त को ही प्रधानमंत्री विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार का जवाब देंगे। मंगलवार को सरकार की ओर से मानसून सत्र के नौवें दिन विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस की तिथि मुकर्रर करते हुए अब तिथियों का ऐलान भी कर दिया गया है।
सरकार की ओर से बताया गया है कि विपक्ष की ओर से लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आगामी 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक बहस की जाएगी। 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर अपना जवाब देंगे। इस बीच राज्यसभा में मणिपुर में हुई हिंसा एवं दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके इलाके में परेड कराए जाने के मामले को लेकर विपक्ष का हो हल्ला जारी रहा है। कांग्रेस सांसद मलिकार्जुन खरगे को जब राज्यसभा के भीतर बोलने नहीं दिया गया तो विपक्ष यानी इंडिया के सदस्य वॉकआउट कर गए। अब मलिकार्जुन खरगे ने मणिपुर मामले को लेकर चर्चा के लिए विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू से समय मांगा है।