राजधानी जा रहे बीजेपी एमएलए की मौत- पांचवी बार बने थे विधायक

राजधानी जा रहे बीजेपी एमएलए की मौत- पांचवी बार बने थे विधायक

गोलागोकर्णनाथ। कार में सवार होकर इलाज के लिये राजधानी लखनऊ जा रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरविंद गिरी की मौत हो गई है। देर रात जब घर पर ही उनकी तबीयत खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए पहले तो एमएलए को स्थानीय अस्पताल में ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के लोग भाजपा विधायक बेहतर उपचार के लिए राजधानी लखनऊ के लिए लेकर निकले थे। रास्ते में ही गाड़ी के भीतर विधायक बेहोश हो गए। एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराए गए विधायक को जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

सोमवार को तड़के बीजेपी एमएलए अरविंद गिरि को दिल का दौरा पड़ने के बाद इलाज के लिये लखनऊ लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उनका निधन हो गया। वह लखीमपुर खीरी के गोला विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गये थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी शोक संदेश के अनुसार योगी ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक गिरि के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

योगी ने ट्वीट कर कहा, "लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अरविन्द गिरि का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। घ् शांति।"

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी गिरि के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "विधानसभा गोला,लखीमपुर खीरी के कर्मठ व जनप्रिय विधायक अरविंद गिरि जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना से स्तब्ध व दुःखी हूँ। आपका जाना हम सभी की अपूर्णीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।"

Next Story
epmty
epmty
Top