बेटी ने किया था राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध- पिता ने बांधे....

बेटी ने किया था राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का विरोध- पिता ने बांधे....

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करने वाली कांग्रेस नेता की बेटी के बाद अब पूर्व भारतीय राजनायिक पिता मणि शंकर अय्यर ने पाकिस्तान की तारीफ के पुल बांधते हुए वहां के लोगों को प्यार बरसाने वाला करार दिया है।

सोमवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व भारतीय राजनयिक मणि शंकर अय्यर ने पाकिस्तान की तारीफ के पुल बांधते हुए कहा है कि वहां के लोग प्यार मिलने पर वापसी में प्यार बरसाते हैं। मैं अभी तक जिस देश में भी गया हूं वहां इतने खुले दिल से स्वागत नहीं किया गया जितना पाकिस्तान में हुआ है।

मणि शंकर अय्यर ने कहा है कि मेरे अनुभव से पाकिस्तान के लोग ऐसे हैं जो शायद दूसरे पक्ष पर जरूर से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हुए दोस्ती होने पर वह उससे भी ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। यदि हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वह भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।

कांग्रेस नेता का पाकिस्तान के प्रति यह प्रेम उस समय उमडा है जब वह लाहौर के अलहमरा में आयोजित फैज महोत्सव में शामिल होने के लिए लाहौर पहुंचे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top