घोसी उपचुनाव में अब दारा सिंह बीजेपी कैंडिडेट बन करेंगे सपा का मुकाबला

घोसी उपचुनाव में अब दारा सिंह बीजेपी कैंडिडेट बन करेंगे सपा का मुकाबला

मऊ। 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान सपा के टिकट पर जीत हासिल कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले तत्कालीन विधायक दारा सिंह चौहान अब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का मुकाबला करेंगे। 17 अगस्त को नामांकन का आखिरी दिन है और उपचुनाव के लिए 5 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। सोमवार को मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हाल ही में विधायक के पद से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है।






भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद रविवार की शाम पहली बार मऊ पहुंचे दारा सिंह चौहान को सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने विधायक पद से इस्तीफा देने का गिफ्ट देते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख से पहले 16 अगस्त को भाजपा उम्मीदवार बनाए गए दारा सिंह चौहान अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के अतिरिक्त एनडीए के सहयोगी दल के नेता भी मौजूद रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top