डैमेज कंट्रोल नहीं आया काम-योगी सरकार से एक और मंत्री का इस्तीफा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से बाहर आने के लिए मची भगदड़ के बीच एक और कैबिनेट मंत्री ने अपना इस्तीफा गवर्नर के पास भेज दिया है। जिसके चलते पता चल रहा है कि भाजपा की ओर से आरंभ किया गया डैमेज कंट्रोल का काम सफलता के मुकाम तक नहीं पहुंच सका है।
बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एक और एमएलए ने अपना इस्तीफा देकर भाजपा के भीतर भूचाल ला दिया है। बुधवार को योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री के पद पर तैनात दारा सिंह चौहान ने गवर्नर के पास अपना इस्तीफा भेज दिया है। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजे 7 लाइन वाले अपने इस्तीफे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री ने कहा है कि उन्होंने वन, पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री के रूप में पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए काम किया है। किंतु प्रदेश सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों एवं बेरोजगार नौजवानों के घोर उपेक्षात्मक रवैया के साथ-साथ पिछड़ों एवं दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं। वन पर्यावरण एवं जंतु उद्यान मंत्री के योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा देने के साथ ही सरकार से बाहर आने वाले कैबिनेट मंत्रियों की संख्या 2 हो गई है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के टिकटों की घोषणा से पहले कितने लोग सरकार और भाजपा से बाहर आते हैं और कितने लोगों का टिकट वितरण का काम होने के बाद सरकार और भाजपा से पलायन होगा।