उन्नाव में दलित युवती की हत्या- प्रियंका ने की पीड़िता की मां से बात
उन्नाव। समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे नेता के बेटे द्वारा उन्नाव में दलित युवती की हत्या के बाद उसके शव को खाली पड़े प्लाट में दबा देने के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉल के माध्यम से मृतका की मां से बात की और उन्हें हर संभव मदद के साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया है।
शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव में दलित युवती की हत्या किए जाने के मामले में परिवारजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस की इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पीएल पूनिया के माध्यम से वीडियो कॉल के जरिए पीड़िता की मां से बात की। वीडियो कॉलिंग बातचीत कर प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्हें हर संभव मदद की बात कही है। उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का वादा भी पीड़ित परिवारजनों से किया है। इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने संवेदना व्यक्त की है। उधर पीएल पूनिया ने बताया कि इसमें पुलिस की लापरवाही है। एफआईआर दर्ज करने में पुलिस की ओर से समय लगाया गया है। परिवार को जो सुरक्षा दी गई है वह पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में मुस्तैद नहीं है। ऐसे हालातों के बीच वह पूरी कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ हैं और परिवार को न्याय दिलाकर रहेंगे।