गृहमंत्री की आलोचना पड़ी भारी- रालोद ने सभी प्रवक्ताओं के काटे पंख
नई दिल्ली। केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल राष्ट्रीय लोक दल ने ऑपरेशन एक्शन चलाते हुए पार्टी के सभी राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया है। पार्टी मुखिया की ओर से जारी किए गए इस फरमान के बाद पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश के प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाने का फरमान जारी किया है।
सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी की ओर से जारी किए गए लेटर में कहा गया है कि राष्ट्रीय लोकदल के सभी राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं उत्तर प्रदेश के सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता कमल गौतम ने एक वीडियो जारी कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान की आलोचना कर दी थी।
माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता कमल गौतम द्वारा की गई आलोचना की वजह से रालोद के राष्ट्रीय एवं उत्तर प्रदेश प्रवक्ताओं को उनके पद से हटाकर उनके पंख काटे गए हैं।