बीजेपी MLA का साहस- PM के बयान की आलोचना कर CM पर उठाए..

बीजेपी MLA का साहस- PM के बयान की आलोचना कर CM पर उठाए..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूर्वाेत्तर राज्य मणिपुर में जातीय हिंसा पर दिए गए बयान की आलोचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा है कि 79 दिनों के बारे में तो भूल जाइए लेकिन 2 महिलाओं को नग्न कर इलाके में परेड कराने की मामले पर पीएम को प्रतिक्रिया व्यक्त करने में 1 सप्ताह का समय लग गया जो पूरी तरह से चिंताजनक है।

मणिपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पाओलीन लाल हाओकिप ने पूर्वाेत्तर राज्य में जातीय हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि 79 दिनों से मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा के मामलों को तो भूल जाइए लेकिन दो महिलाओं को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी परेड कराने का मामला सामने आने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करने में प्रधानमंत्री को 1 सप्ताह का लंबे समय क्यों गुजारना पड़ा? यह चिंताजनक है।

बीजेपी एमएलए ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले उन्होंने पीएम तक पहुंचने की हर संभव कोशिशें की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। बीजेपी विधायक ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन जहां पर लोग मारे जा रहे हैं उस मामले को सुलझाने पर भी पीएम को आवश्यक रूप से ध्यान देना चाहिए। मानवता यही है लेकिन पीएम में इसकी कमी है।


भाजपा विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमने जनता के प्रतिनिधि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था लेकिन पीएम दफ्तर की ओर से उनकी मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हम आज तक उन्हें स्थिति की गंभीरता से अवगत कराने का अवसर मिलने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के विधायक उन कुकी विधायकों में शामिल है जिन्होंने सीएम को लिखी चिट्ठी में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर आदिवासी समूह की रक्षा करने में गंभीर विफलता का आरोप लगाते हुए प्रदेश में एक अलग प्रशासन की मांग की थी।

epmty
epmty
Top