13 सीटों के उपचुनाव की गिनती जारी- सीएम की पत्नी भाजपा से पीछे
नई दिल्ली। सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग सवेरे 8:00 बजे शुरू हो गई है। मतगणना का काम निरंतर चल रहा है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की पत्नी फिलहाल बीजेपी कैंडिडेट से पीछे चल रही है।
शनिवार को मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार समेत देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग का काम सवेरे 8:00 बजे शुरू होने के बाद निरंतर जारी है।
इसी महीने की 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल में रायगंज, राणाघाट दक्षिणी, बागदा और मानिकतला तथा उत्तराखंड में बद्रीनाथ एवं मंगलौर, पंजाब में जालंधर पश्चिम क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार में रुपौली तमिलनाडु में विक्रवंडी, मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा सीट पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती का काम निरंतर चल रहा है।
हिमाचल प्रदेश में देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की पत्नी कमलेश ठाकुर बिलाल भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार होशियार सिंह से पीछे चल रही है।