पार्षदों ने किया हंगामा- मिला तहबाजारी बंद कराने का आश्वासन
रुड़की। शहर के हजारों वेंडर्स को अब तहबाजारी से मुक्ति मिल जाएगी। लम्बे समय से पार्षद इसका विरोध कर रहे थे। आज हुई निगम की बैठक में भी इस मामले में जोरदार हंगामा हुआ। इसी बीच मेयर बैठक समाप्ति की घोषणा करके चले गए। पार्षदों के लगातार हंगामे को देखते हुए नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि आज से ही तहबाजारी बंद कर दी जायेगी।
गौरतलब है कि कोर्ट के एक आदेश के बाद पूरे देश में तहबाजारी बंद करने की बात कही थी। कोर्ट ने कहा था कि तहबाजारी के स्थान पर वेंडिंग जॉन बनाए जाएं लेकिन इसके बावजूद रुड़की नगर निगम क्षेत्र में लगातार तहबाजारी की जा रही थी। वेंडिंग जॉन का काम लम्बे समय से अधर में लटका हुआ है, वहीं पार्षद अक्सर इसका विरोध करते थे।
पार्षद चारू चंद ने आज हुई बैठक में भी इसका मुद्दा उठाया उनका साथ विवेक चौधरी, राकेश गर्ग, नितिन त्यागी और अन्य पार्षदों ने मजबूती के साथ दिया। पार्षद तहबाजारी खत्म करने की मांग कर ही रहे थे कि तभी मेयर गौरव गोयल ने बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी और सदन से चले गए। मेयर के जाने के बाद पार्षद नारेबाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने पार्षदों को शांत किया और आश्वासन दिया कि अब आज से ही तहबाजारी समाप्त कर दी जायेगी। इस आश्वासन के बाद पार्षद शांत हुए।
पार्षद विवेक चौधरी ने कहा कि शहर की जनता के हित के लिए पार्षद मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। वहीं बोर्ड बैठक के बाद पार्षद हेमा चौधरी ने पार्षदों को राखी बांधी।