कोरोना का कहर-10 मंत्री एवं 20 से ज्यादा MLA हुए पॉजिटिव

कोरोना का कहर-10 मंत्री एवं 20 से ज्यादा MLA हुए पॉजिटिव

नई दिल्ली। कोरोना की वापसी के साथ ही शुरू हुआ संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी अपनी चपेट में लेने से कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की ओर से बताया गया है कि अभी तक राज्य के 10 मंत्री कोविड-19 की चपेट में आकर पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा 20 से अधिक एमएलए भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

शनिवार को महाराष्ट्र राज्य के भीतर कोरोना का संक्रमण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी चपेट में लेता हुआ दिखाई दिया है। आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में तेजी के साथ आने लगे हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की ओर से बताया गया है कि राज्य सरकार के 10 मंत्री कोविड-19 की चपेट में आकर पॉजिटिव हो चुके हैं। मंत्रियों के अलावा राज्य के 20 से भी अधिक एमएलए भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर राज्य के भीतर इसी तरह से कोरोना संक्रमण के मरीजों का बढ़ना जारी रहा तो राज्य सरकार की ओर से सूबे के भीतर और अधिक पाबंदियां लगाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राईबल डेवलपमेंट मिनिस्टर के सी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमती ठाकुर समेत कुल 10 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top