धर्मांतरण मामला-गिरफ्त में आये इरफान की पीएम ने थपथपाई थी पीठ

धर्मांतरण मामला-गिरफ्त में आये इरफान की पीएम ने थपथपाई थी पीठ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सामने आया धर्मांतरण का मामला निरंतर गर्म होता जा रहा है। महाराष्ट्र के बीड़ से की गई इरफान ख्वाजा खान की गिरफ्तारी के बाद मामला उजागर हुआ है कि इरफान वर्ष 2017 और वर्ष 2020 के दौरान दो मर्तबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुका है।

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का मामला उजागर होने के बाद इसमें नए-नए खुलासे हो रहे हैं। महाराष्ट्र के बीड़ से मंगलवार को इरफान ख्वाजा खान को गिरफ्तार किया गया है। वह मिनिस्ट्री आफ चाइल्ड वेलफेयर में इंटरप्रेटेटर अर्थात ट्रांसलेशन करने वाले का काम करता है। इस मामले में की गई पड़ताल के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया इरफान ख्वाजा खान वही व्यक्ति है जिसने वर्ष 2017 और 2020 के दौरान दो मर्तबा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया था। इन दोनों ही कार्यक्रमों में इरफान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को अपने इशारों के जरिए मूक बधिर लोगों को समझाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इरफान ख्वाजा खान ने जिन दो कार्यक्रमों में मंच साझा किया था, उनमें से एक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और दूसरा गुजरात के राजकोट में आयोजित किया गया था। राजकोट में आयोजित किया गया कार्यक्रम वर्ष 2017 की 29 जून को हुआ था। दिव्यांगों के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में इरफान ख्वाजा खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को साइन लैंग्वेज में ट्रांसलेट किया था। इसका मतलब यह है कि जो लोग सुन नहीं सकते थे उन्हें इरफान ने पीएम मोदी के भाषण को इशारों में समझाया था। इसी तरह दूसरा कार्यक्रम प्रयागराज में वर्ष 2020 की 29 फरवरी को हुआ था। इसमें भी इरफान ख्वाजा खान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्रांसलेटर बन कर आया था। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इरफान ख्वाजा खान के पास पहुंचकर उसकी पीठ भी थपथपाई थी। तब इरफान ख्वाजा खान ने कहा था कि प्रधानमंत्री से प्रशंसा के दो शब्द मिलना मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। यह पल मुझे ताउम्र याद रहेगा। इस मामले में यूपी एटीएस के आईजी जी के गोस्वामी का कहना है कि इरफान मिनिस्ट्री आॅफ चाइल्ड वेलफेयर में जिम्मेदार पद पर तैनात था। हो सकता है वह किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ शामिल हुआ हो। हमारी जांच पड़ताल में सामने आया है कि वह धर्मांतरण के मामले में शामिल था। उसकी इस मामले में भूमिका अहम है। इस मामले को लेकर अभी और जांच पड़ताल चल रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top