जैन सन्तो पर लगातार हो रहे हमले दे सकते बड़े आंदोलन को जन्म- गौरव जैन

जैन सन्तो पर लगातार हो रहे हमले दे सकते बड़े आंदोलन को जन्म- गौरव जैन

मुजफ्फरनगर। जैन एकता मंच की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने उत्तराखंड में जैन सन्तो से अभद्रता करने वाले पर कानूनी कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में कड़ा संदेश जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करधामी द्वारा गंभीरता से लिये गये प्रकरण को सराहनीय कदम बताया है।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तराखंड के चमोली निवासी सूरज नाम के व्यक्ति द्वारा बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहे पूज्नीय दिगम्बर जैन सन्तो को रास्ते में रोक कर वार्तालाप का वीडियो वायरल किया गया था। वीडियो में किया गया वार्तालाप काफी आक्रामक व अशोभनीय नजर आ रहा है, जिस कारण जैन समाज में कल से आक्रोश व्याप्त हो गया था। इस पर जैन एकता मंच,राष्ट्रीय(रजि.) द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए अग्रिम कार्यवाही हेतु सुबह से ही प्रयास शुरू कर दिये गये थे, जिसमें सोशल मीडिया द्वारा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन, युवा शाखा के ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री उमंग जैन व युवा शाखा के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित जैन द्वारा प्रकरण को सोशल मीडिया में जोर शोर से उठाया गया व उमंग जैन उक्त प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभाते हुए क्षेत्रीय अधिकारियों के संपर्क में भी दिन भर रहे व कार्यवाही हेतु लगातार वार्तालाप भी किया। साथ ही प्रकरण को सर्वप्रथम सार्वजनिक करने वाले योजना फाउंडेशन के नोजवान साथियों का प्रयास भी सराहनीय रहा। सकल जैन समाज के सहयोग व जैन एकता मंच के प्रयासों से दिन भर चले संघर्ष को सफलता मिली व उक्त विवादित वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया अंतिम सूचना तक आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। जैन एकता मंच ने कार्यवाही पर सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जतायी की आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शाखा गौरव जैन ने कहा कि जैन सन्तो पर लगातार हो रहे हमले किसी बड़े आंदोलन को जन्म दे सकते है अतः ऐसे हमलों की रोकथाम हेतु तुरन्त आवश्यक कदम उठाये जाने अति आवश्यक हैं उक्त प्रकरण पर ही जैन एकता मंच लगातार नजर बनाये हुए है।

Next Story
epmty
epmty
Top