अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस का यूटर्न-बोली हमने नहीं उठाई मांग- भड़की...
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है। इस मामले पर यूटर्न लेने वाली कांग्रेस ने विधानसभा के प्रस्ताव में अनुच्छेद- 370 की बहाली की डिमांड का खंडन किया है।
शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली की डिमांड पर यूटर्न लेने के बाद अब जम्मू और कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारीक हमीद ने भी इस मुद्दे पर उन्हीं की तरह रुख अपनाते हुए कहा है कि विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव में अनुच्छेद 370 की बहाली की कोई डिमांड नहीं उठाई गई है और ना ही कहीं पर भी बहाली का उल्लेख किया गया है।
अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस के स्टैंड पर खपा हुई नेशनल कांफ्रेंस ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि कोई भी इस बात का अधिकार नहीं रखता है कि वह विधानसभा द्वारा पारित प्रस्ताव को गलत तरीके से बाहर प्रस्तुत करें ।
नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं सांसद अगा रूहुल्ला ने कहा कि कि कांग्रेस को यह बात साफ करनी चाहिए कि वह अनुच्छेद 370 की बहाली के मामले को लेकर क्या स्टैंड रखती है?