कांग्रेस का बड़ा दांव- अमेठी से सुप्रिया श्रीनेत, वाराणसी से पवन...

कांग्रेस का बड़ा दांव- अमेठी से सुप्रिया श्रीनेत, वाराणसी से पवन...

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने बड़ा दावा खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पवन खेड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है। वही अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने किनारा करते हुए अब इस लोकसभा सीट से सुप्रिया श्रीनेत को इलेक्शन लड़ाया जाएगा।

रविवार को देश की सबसे बड़ी पुरानी पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से बड़ा दांव खेलते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है।

अमेठी लोकसभा सीट को लेकर कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ेंगे। लेकिन कांग्रेस ने राहुल गांधी का यहां से बोरिया बिस्तर बांधते हुए सुप्रिया श्रीनेत को अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने को लेकर अपना फैसला लिया है।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट के साथ केरल की वायनाड सीट से इलेक्शन लड़ा था। लेकिन अभी तक कांग्रेस के लिए सबसे सुरक्षित सीट रही अमेठी से राहुल गांधी इलेक्शन हार गए थे और वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे थे। पिछली हार से सबक लेते हुए शायद इस बार कांग्रेस राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से उतारने का साहस नहीं दिखा सकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top