गुलाम नबी को राज्यसभा नही भेजने से कॉंग्रेसी हुए नाराज

गुलाम नबी को राज्यसभा नही भेजने से कॉंग्रेसी हुए नाराज

नई दिल्ली। कांग्रेस हाईकमान से नाराज कांग्रेस नेताओं का एक जत्था जम्मू कश्मीर में एक बैठक में इकट्ठा हुआ, जिसमें कांग्रेस की आंतरिक कलह खुलकर सामने आई। इस दौरान कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि "हम यहाँ इक्कठा हुए हैं तो सच बोलेंगे क्योंकि हमें सच बोलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन कमजोर हो रही है। हम सबको कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए संकल्पित होना होगा जो न सिर्फ पार्टी के लिए अपितु सर्व समाज के लिए बेहतर साबित होगा। आज अगर हम सब यहाँ इकट्ठा हुए हैं तो उसका सिर्फ एक ही मकसद है कि कमजोर हुई कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना।"

विदित है कि कांग्रेस से नाराज नेताओं को G-23 के नाम से जाना जाता है। G-23 का जिक्र करते हुए राज बब्बर बोले कि "हमें लोग G-23 कहते है जबकि मैं इसे गांधी-23 कहता हूँ।"

इस अवसर पर सभी कांग्रेसी नेता गुलाब नबी आजाद को दोबारा राज्यसभा न भेजे जाने के लिए कांग्रेस हाईकमान से नाराज दिखे।

Next Story
epmty
epmty
Top