कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की लेगी परीक्षा, युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए : प्रियंका
नई दिल्ली । देश की नीचे गिरती अर्थव्यवस्था और चीन के साथ बॉर्डर पर बढ़ती तल्खी को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है। अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजवाला ने एसएससी(SSC) और रेलवे के एग्जाम रिजल्ट में हुई देरी को लेकर केंद्र सरकार पर युवाओं के भविष्य और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर कड़ा हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि एसएससी (SSC) और रेलवे ने कई एग्जाम के रिजल्ट वर्षों से रोक कर रखे हैं। आखिर कब तक केंद्र सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी। युवाओं को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में कहा, 'SSC और रेलवे ने कई सारी परीक्षाओं के परिणाम सालों से रोक कर रखे हैं। किसी का रिजल्ट अटका हुआ है तो किसी की परीक्षा। कब तक सरकार युवाओं के धैर्य की परीक्षा लेगी, कब तक? युवाओं की बात सुनिए सरकार। युवा को भाषण नहीं नौकरी चाहिए।'
विश्वासघाती मोदी सरकार!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 1, 2020
रेलवे NTPC/ग्रूप डी की नौकरी के लिए 2,50,00,000 बेरोज़गार छात्रों ने 1000,00,00,000 दे कर फ़ॉर्म भरे।
2 साल से केवल इंतज़ार।
SSC(2018) की प्रक्रिया तो लगता 3-4 साल चलेगी?
सवालों का जवाब चाहिए,
युवा को रोज़गार चाहिए!
#speakupforSSCRaliwaystudents pic.twitter.com/UYo9lfNAJ0
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी SSC और रेलवे परीक्षाओं के रिजल्ट में सालों से देरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को विश्वासघाती सरकार बताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'विश्वासघाती मोदी सरकार। रेलवे NTPC/ग्रूप डी की नौकरी के लिए 2,50,00,000 बेरोज़गार छात्रों ने 1000,00,00,000 दे कर फ़ॉर्म भरे। 2 साल से केवल इंतज़ार। SSC(2018) की प्रक्रिया तो लगता है 3-4 साल चलेगी? सवालों का जवाब चाहिए, युवा को रोज़गार चाहिए।