व्यापारियों को टैक्स में छूट,दिहाड़ी मज़दूरों को फ़ौरन मदद मिलें : राहुल गांधी

व्यापारियों को टैक्स में छूट,दिहाड़ी मज़दूरों को फ़ौरन  मदद मिलें  : राहुल गांधी

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा हमारा देश कोरोनावायरस महामारी से युद्ध लड़ रहा है।

राहुल गांधी ने आगे लिखा आज सवाल ये है कि हम ऐसा क्या करें के कम से कम जानें जाएँ ? स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सरकार की बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। मेरा मानना है कि हमारी रणनीति दो हिस्सों में बंटी हो।

पहली रणनीति Covid- 19 कोरोनावायरस से जमकर जूझना संक्रमण रोकने के लिए एकांत में रहना और बड़े पैमाने पर मरीज़ों की टेस्टिंग करना।शहरी इलाक़ों में विशाल आपातकालीन अस्थाई हॉस्पिटल का तुरंत विस्तार करना। इन चिकित्सा क्षेत्रों में पूर्ण ICU की सुविधा उपलब्ध हो।

राहुल गांधी ने कहा दूसरी रणनीति कोरोना वायरस बिगड़ी अर्थव्यव्स्था पर तत्काल काम करना है दिहाड़ी मज़दूरों को फ़ौरन सहायता चाहिए।उनके अकाउंट में Direct कैश ट्रांसफ़र हो।राशन मुफ़्त उपलब्ध हो।इसमें कोई भी देरी विनाशकारी होगी।व्यापार ठप है व्यापारियों को टैक्स में छूट मिले, आर्थिक सहायता भी मिले ताकि नौकरियाँ बच जाएँ।छोटे-बड़े व्यापारियों को ठोस सरकारी आश्वासन मिले।

आपको बताते चलें गुजरात कांग्रेस के प्रत्येक विधायक ने अपने अनुदान कोष से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में निदान, जांच , चिकित्सा किट, सुरक्षा उपकरण के लिए स्थानीय स्तर पर १० लाख आवंटित करके उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्थापित किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top