कांग्रेस वर्किंग कमेटी में प्रस्ताव पास- राहुल गांधी बने लोकसभा....
नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पास किए गए प्रस्ताव के मुताबिक सांसद राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। वैसे इस बाबत सांसद राहुल गांधी ने अभी विचार करने को कहा है।
शनिवार को बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर समीक्षा की गई। संगठन के प्रभारी पार्टी महासचिव के वेणु गोपाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि संसद के अंदर गठबंधन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए राहुल गांधी सबसे सही व्यक्ति है। वेणुगोपाल से जब पूछा गया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की ओर से पास किए गए प्रस्ताव को लेकर राहुल गांधी की क्या प्रतिक्रिया रही है तो उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने इस प्रस्ताव पर विचार करने को कहा है।
कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए क्योंकि यह सभी की मांग है और उनका लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बना कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेगा। उधर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा है कि जब भी कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी से कुछ अपेक्षा की है तो उन्होंने पार्टी की ख्वाहिश को पूरा किया है।