छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रचंड जीत दर्ज करेगी- निरुपम

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रचंड जीत दर्ज करेगी- निरुपम

जगदलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने आज कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेगी।

निरुपम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार भी प्रदेश की भूपेश सरकार 75 सीटों मेंं जीत दर्ज करेगी, उनके पांच साल के कार्यकाल को जनता ने देखा है। भूपेश सरकार ने हर तबके के लिए काम किया है। नक्सलवाद भाजपा शासन में काफी बड़ा हुआ था, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई और नक्सलवाद पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को सरकार के पुनर्वास नीति से जोड़कर दो हजार ग्रामीणो की रिहाई भी करवाई है। फर्जी एनकाउंटर पर रोक लगाकर जांच टीम भी बैठाया है।

उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम भी किया है। छतीसगढ़ में रोजगार के लिए बेहतर काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां किसी प्रकार की एंटी इनकम्बेंसी नही है। सवाल जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री ईडी पुरूष बन कर प्रदेश सरकार को डराने की कोशिश कर रहे है उनके इशारे में ईडी, सीबीआई छत्तीसगढ़ में आई। कांग्रेस के नेताओं को केवल परेशान करने के अलावा उन्होंने कोई काम नही किया है। जनता सब जान चुकी है भाजपा के झांसे में कभी नही आएगी उन्हें फिर से दोबारा विपक्ष में बैठने को मजबूर कर देगी।

epmty
epmty
Top