टीआरएस के साथ कांग्रेस कभी भी गठजोड़ नहीं करेगी: राहुल

टीआरएस के साथ कांग्रेस कभी भी गठजोड़ नहीं करेगी: राहुल

हैदराबाद। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के साथ किसी भी तरह के गठजोड़ को सिरे से खारिज किया और कहा कि इस बारे में भ्रम पैदा किया जा रहा है।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोथुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि टीआरएस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव के लिये करोड़ रुपये पानी की तरह बहा रहे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनसे यह पूछा जाना चाहिये कि यह पैसा कहां से आ रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि यह साफ है कि यह पैसा 'भ्रष्टाचार' से आ रहा है और ये दोनों दल जनता के पैसे को चुनाव के लिए इस्तेमाल करते हैं।

मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (केसीआर) का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी नेता को अपनी पार्टी की दिशा के बारे में कोई भी राय रखने या कल्पना करने का पूरा अधिकार है। यदि मुख्यमंत्री को लगता है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं तो वह अपनी जगह बिल्कुल ठीक है, अगर उन्हें लगता है कि वह वैश्विक पार्टी चला रहे हैं, तो भी वह ठीक है और हमें (कांग्रेस) को खुशी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top