तेलंगाना में कांग्रेस बनायेगी सरकार- पायलट

तेलंगाना में कांग्रेस बनायेगी सरकार- पायलट

हैदराबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 30 नवंबर को तेलंगाना विधानसभा के होने वाले चुनाव में कांग्रेस के सत्ता में आने को लेकर पूरा भरोसा जताया है।

पायलट ने सोमवार को यहां गांधी भवन में मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य में कांग्रेस को लेकर लोगों से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गयी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा की तेलंगाना यात्राओं को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी को चिंता का विषय बताया और कहा कि राज्य के गठन के बाद से तेलंगाना में लोगों की आकांक्षायें पूरी नहीं हुई हैं।

उन्होंने सरकार में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया और दावा किया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। सरकार में विश्वसनीयता की कमी है और रोजगार सृजन तथा बेरोजगारी को कम करने में पूरी तरह

से विफल रही है। कर्नाटक चुनावों की तुलना करते हुये, उन्होंने तेलंगाना में भी इसी तरह के परिणाम की उम्मीद जतायी मतदाताओं से सकारात्मक बदलाव के लिये कांग्रेस का समर्थन करने का आग्रह किया।

राजस्थान में प्रत्येक पांच साल में सरकार में बदलाव की परंपरा के मुद्दे पर श्री पायलट ने कहा कि कांग्रेस इस परंपरा को तोड़ते हुये दोबारा सत्ता में आ रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलाकमान करेगा।

epmty
epmty
Top