रसोईगैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस का बहिर्गमन

रसोईगैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस का बहिर्गमन

भोपाल। रसोईगैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने का मामला आज मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा में उठाते हुए बजट पेश करने के दौरान ही हंगामा किया और इस मामले में जवाब नहीं आने का जिक्र करते हुए बहिर्गमन किया।

विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह ने राज्य सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2023 24 का वार्षिक बजट पेश करने के पहले ही उठाया। अध्यक्ष गिरीश गौतम ने विपक्षी सदस्यों से शांत रहने का अनुरोध करते हुए कहा कि बजट भाषण हो जाने दीजिए। लेकिन सदस्य शांत होते नहीं दिखे। डॉ सिंह ने कहा कि बजट को महिलाओं का हितैषी बताया जा रहा है, जबकि आज ही रसोईगैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए। इस स्थिति में रसोई में गैस चूल्हा जलाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार अपनी ओर से रियायत की घोषणा करे, ताकि गैस सिलेंडर महंगे होने का भार जनता पर नहीं पड़े।

कांग्रेस के तरुण भनोत और अन्य सदस्यों ने भी इस मांग का समर्थन किया और वे बजट भाषण के दौरान ही लगातार बोलते रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी विपक्ष के सदस्यों से अनुरोध किया कि वे बजट भाषण को शांति के साथ सुनें। इसके बावजूद कांग्रेस सदस्य एकसाथ बोलते रहे और आखिर में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा पर कांग्रेस सदस्यों ने बहिर्गमन किया। बजट भाषण के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने काफी टोकाटाकी की।

वहीं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण के बाद विधिवत तरीके से बजट को पेश करने की औपचारिकता पूरी की। इसके उपरांत अध्यक्ष गौतम ने बजट पर सामान्य चर्चा के लिए 03 मार्च का दिन निर्धारित किया और सदन की कार्यवाही गुरुवार, दो मार्च की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top