कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी ऐलान- 23 दलित 22 मुस्लिम 44 ओबीसी शामिल
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने अपनी भारी भरकम प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है। 130 सदस्यीय टीम में 23 दलित, 22 मुसलमान और 44 ओबीसी नेताओं को शामिल किया गया है। समाज के अन्य वर्गों को भी कांग्रेस कमेटी में जगह दी गई है। रविवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने अपनी नियुक्ति के तकरीबन साढ़े तीन महीने बाद प्रदेश की कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस की नई कमेटी में क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए अध्यक्ष अजय राय द्वारा उदयपुर में आयोजित किए गए चिंतन शिविर में की गई घोषणाओं को अपनी कमेटी में लागू किया है। जिसके चलते तकरीबन 68 प्रतिशत से भी ज्यादा भागीदारी पिछड़े एवं दलित तथा अल्पसंख्यकों को देते हुए कार्यकारिणी में 23 दलित, 22 मुसलमान और 24 पिछड़े वर्ग के नेताओं को शामिल किया गया है।
कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में सामान्य वर्ग के अंतर्गत 12 ठाकुर, 16 ब्राह्मण और तीन भूमिहार समेत अन्य समाज के 41 लोगों को जगह दी गई है। टीम में युवाओं के जोश को बरकरार रखने के लिए 67 प्रतिशत पदाधिकारी 50 साल से कम उम्र के कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं। पुराने और देखें दिखाये चेहरों पर दांव लगाने के बजाय कांग्रेस की नई प्रदेश कार्यकारणी में नए चेहरों को मौका देते हुए उन्हें पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।