अलगाववादियों की भाषा बोल रही है कांग्रेस, अनुच्छेद-370 पर स्पष्ट करें रुख
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के अनुच्छेद-370 की समाप्ति को गैर कानूनी बताये जाने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि वह अलगाववादियों की भाषा बोल रही है इसलिए उसे और सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बिहार की जनता को बताना होगा कि क्या वह इस अनुच्छेद को फिर से स्थापित करना चाहते हैं।
शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यहां भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अपनी आदत से मजबूर है। उसने देश की आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 लगाया था, जिसे हटाने के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनुच्छेद के प्रावधानों को समाप्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अबदुल्ला एवं महबूबा मुफ्ती कॉन्फ्रेंस करती हैं तो फिर से अनुच्छेद-370 को लाने की वकालत करते हैं और कांग्रेस भी उस एजेंडे के साथ खड़ी है।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि पहले तो कांग्रेस ने बहाना बनाया कि वह इस कॉन्फ्रेंस में नहीं है लेकिन उसके वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने साफ कह दिया अनुच्छेद-370 की समाप्ति गैर कानूनी है और उसे स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस अलगावादियों की भाषा बोल रही है। कांग्रेस और उसके गठबंधन को बिहार की जनता को बताना होगा कि क्या वे फिर से इस अनुच्छेद को वापस लाना चाहते हैं।