कृषि बिल वापिस लेने को कांग्रेसियों ने पीएम को भेजा ज्ञापन

कृषि बिल वापिस लेने को कांग्रेसियों ने पीएम को भेजा ज्ञापन

सहारनपुर। कांग्रेसियों ने कृषि बिल वापिस लिये जाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद को दिया।

ज्ञापन में कहा गया कि पूरे देश में कृषि बिल के विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं। 22 किसानों की मौत हो चुकी है। कृषि बिल किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने उक्त बिल को तुरंत वापिस लिये जाने की मांग प्रधानमंत्री से की।


जानकारी के अनुसार जिला कांग्रेस कमैटी व महानगर कांग्रेस कमैटी ने जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में कृषि बिल वापिस लेने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद प्रदीप चौधरी को दिया। कांग्रेसियों ने कहा कि कृषि बिल के विरोध में देश के 90 प्रतिशत किसान है। बड़ी संख्या में किसान पूरे देश में इस बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। अब तक 22 किसानों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके अभी तक सरकार ने इन बिलों को वापिस नहीं लिया है। ज्ञापन में मांग की गई कि कृषि बिलों को तुरंत वापिस लिया जाये। विद्युत विभाग द्वारा किसानों की काटी जा रही आरसी को रोका जाये।


किसानों के कृषि ऋण माफ किये जायें। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी कि यदि अब भी सरकार कृषि बिल को वापिस नहीं लेती, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार को होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण चौधरी, दुष्यंत राणा, सुशील चौधरी, अनुज शर्मा, प्राणनाथ, अमन चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top