कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पंचायत चुनाव रणनीति पर किया चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में लिया। बैठक में आसन्न नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा किया गया एवं धान खरीदी में फैली अव्यवस्था तथा इस हेतु आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा हुई।
प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे संविधान रक्षक कार्यक्रम एवं पिछले माह दिये गये कार्यक्रमों तथा मासिक बैठक की भी समीक्षा किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शीघ्र ही सभी निकायों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के निर्देश दिया। उन्होंने जिला अध्यक्षों से कहा कि अपने क्षेत्र के नगर पंचायतो एवं पालिकाओं में पर्यवेक्षको जिलों से नियुक्तियां कर दे, निगमों के लिये प्रदेश में शीघ्र प्रभारी नियुक्ति किया जायेगा। उन्होंने बूथ सेक्टर, जोन एवं ब्लाक में खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिया।