लखीमपुर की घटना के विरोध में कांग्रेस का सोमवार को मौन व्रत
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है और उसके मंत्री की गाड़ी से किसानों को कुचला जा रहा है, जिसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ता सोमवार को देश भर में मौन व्रत रखेंगे।
कांग्रेस ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का जो रवैया उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में देखने को मिला है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उसके मंत्री की गाड़ी का इस्तेमाल किसानों को कुचलने के लिए किया जा रहा है।
पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता 11 अक्टूबर सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक मौन व्रत रखेंगे और केंद्र सरकार से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग करेंगे।
पार्टी ने प्रदेश इकाइयों से राज्यों में राजभवनों और केंद्र सरकार के कार्यालयों के समक्ष मौन व्रत रखने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस कार्यक्रम में पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लें।
वार्ता