कांग्रेस ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल- राजीव समेत कई नेताओं की विदाई

नई दिल्ली। कांग्रेस आलाकमान की ओर से संगठनात्मक स्तर पर किए गए बड़े फेरबदल के अंतर्गत राजीव शुक्ला जैसे कई नेताओं को संगठन से विदा करते हुए पद से पैदल कर दिया गया है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश कुमार पटेल को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली भारी पराजय के बाद अब संगठनात्मक स्तर पर पार्टी हाई कमान की ओर से बड़ा फेरबदल किया गया है पार्टी में किए गए बदलाव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश कुमार बघेल को जहां पंजाब का महामंत्री नियुक्त किया गया है वही डॉक्टर सैयद नासिर हुसैन को जम्मू एंड कश्मीर तथा लद्दाख के महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सैयद नासिर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष के दफ्तर से मुक्त कर दिया गया है।
इसके अलावा, रजनी पाटिल को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़, बीके हरिप्रसाद को हरियाणा, हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश और अजय लल्लू को ओडिशा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
गिरीश को तमिलनाडु और पुडुचेरी, के राजू को झारखंड, मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना, सप्तगिरी शंकर उलका को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नगालैंड और कृष्ण अल्लावरू को बिहार का प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने राजीव शुक्ला समेत कई नेताओं को सेवानिवृत्ति देते हुए उनके संगठन से विदाई कर दी है।