बीजेपी का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता को किया पार्टी से बाहर

बीजेपी का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता को किया पार्टी से बाहर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता को पार्टी हाईकमान द्वारा बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही के अंतर्गत कांग्रेस नेता को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर की राह दिखाई गई है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य पूर्व एमएलए श्याम किशोर शुक्ला ने रामपुर के नवाब काजिम अली खां उर्फ नावेद मियां को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकाल दिया है। कांग्रेस नेता को भेजे गए निष्कासन पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के संज्ञान में आया है कि आपने विधानसभा उपचुनाव 2022 में रामपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना को समर्थन दिया है।

समिति द्वारा कांग्रेस नेता का यह समर्थन घोर अनुशासनहीनता की परिधि में पाया गया है। इसलिए कांग्रेस नेता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया ह।ै

Next Story
epmty
epmty
Top