BJP नेता की पैरवी के लिए खड़े हुए कांग्रेस नेता- बोले इन्हें बनाए सीएम

BJP नेता की पैरवी के लिए खड़े हुए कांग्रेस नेता- बोले इन्हें बनाए सीएम

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश का सीएम बनाने की पैरवी करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। कांग्रेस नेता का मानना है कि कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाए जाने से इंदौर का चहूंमुखी विकास होगा।

बुधवार को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर छाये सस्पेंस के बादल नहीं छंट पाए हैं। मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल समेत कई अन्य नेताओं के नाम पर अटकलों का दौर चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं इंदौर के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रमोद टंडन ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी करते हुए कहा है कि ऐसा करने से इंदौर का तेजी के साथ विकास होगा।

मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद टंडन ने कहा है कि अभी तक इंदौर का भाजपा समेत अन्य पार्टियों के मुख्यमंत्रियों ने दोहन ही किया है। किसी ने भी इंदौर के विकास पर ध्यान नहीं देते हुए यहां के लोगों की अनदेखी की गई है। कांग्रेस नेता का मानना है कि इंदौर का मुख्यमंत्री बनने से इलाके में विकास की नई परिभाषा गढी जाएगी।

कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वह इलेक्शन जीतकर विधानसभा में आए हैं। इसलिए कैलाश विजयवर्गीय को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उनके मुख्यमंत्री बनते ही इंदौर के दिन बदल जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top