टीएमसी के साथ गठबंधन के विरोध में कांग्रेस नेता का पार्टी से इस्तीफा
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के विरोध में सिर मुंडवाने वाले नेता ने कांग्रेस द्वारा टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन किए जाने के विरोध में पार्टी को टाटा बाय-बाय कहते हुए कांग्रेस के हाथ को झटक दिया है।
बुधवार को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के बड़े नेता कौसत्व बागची ने तृणमूल कांग्रेस के साथ पार्टी द्वारा गठबंधन किए जाने के विरोध में अपना इस्तीफा दे दिया है। बागची ने संदेशखाली का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा है कि संदेश खाली में जहां स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा खेतों की जमीन हड़प ली गई है और गांव की महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है, इस मामले पर कांग्रेस के नेता अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं और कांग्रेस ने इतने बड़े आरोप झेल रही तृणमूल कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन कर लिया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित अपने त्यागपत्र में बागची ने कहा है कि हाल ही के राजनीतिक निर्णयों को देखकर ऐसा लगता है कि पार्टी ने आत्म विनाशकारी मोड में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो कांग्रेस पार्टी का ध्यान चुनाव जीतने पर नहीं बल्कि एक विशेष व्यक्ति की छवि ब्रांडिंग के ऊपर है।