कांग्रेस को सेंधमारी का डर-शुरू की किलेबंदी-बागी बन सकते हैं किंग मेकर

कांग्रेस को सेंधमारी का डर-शुरू की किलेबंदी-बागी बन सकते हैं किंग मेकर

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में हो रही विधानसभा चुनाव की मतगणना में फिलहाल आगे चल रही कांग्रेस को अपने घर में विधायकों की चोरी होने का डर भी सताने लगा है। इसी के चलते हाईकमान की ओर से अपने संभावित एमएलए की किलेबंदी शुरू कर दी गई है। उधर बीजेपी की निगाहें अब पार्टी से बागी होकर लड़े नेताओं के ऊपर जाकर ठहर गई है, जिसके चलते राज्य में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने कभी टिकट के काबिल नहीं माने गए बागी नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है।

बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुए चुनाव की मतगणना के साथ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के भीतर अपने अपने विधायकों की किलेबंदी शुरू कर दी गई है। फिलहाल के हालातों में आगे चल रही कांग्रेस अभी से अपने घर के भीतर एमएलए चोरी हो जाने का डर सताने लगा है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 35 है और मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का चल रहा है। फिलहाल जो हालात बता रहे हैं उसके मुताबिक 68 सदस्यीय विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती में भाजपा फिलहाल 28 और कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है।

निर्दलीय और अन्य उम्मीदवार भी 3 सीटों पर अपना परचम लहराने के हालातों में हैं। आम आदमी पार्टी अभी तक कहीं दिखाई नहीं दी है। अब हिमाचल प्रदेश में 37 साल पुरानी परंपरा कायम रहती है या नया इतिहास बनेगा यह दोपहर बाद तक साफ हो जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top