मिली कांग्रेस को खुशी- पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय

मिली कांग्रेस को खुशी- पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय

पटना। नेताओं के लगातार पार्टी छोड़कर जाने की मार से बेहाल कांग्रेस को बहुत दिनों बाद खुश होने का मौका मिला है। बिहार में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है और पप्पू यादव समेत उनकी पार्टी के कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बुधवार को बिहार के राजनीतिक गलियारों से निकलकर सामने आ रही बड़ी खबर के मुताबिक पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है‌। पप्पू यादव समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कांग्रेस का हाथ जन-जन तक पहुंचाने का फैसला लिया है।

जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने से पहले पप्पू यादव ने पिछले दिनों पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा था कि वह राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव के साथ लोकसभा चुनाव में मिलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जोरदार हल्ला बोल देंगे।

मंगलवार को रात के समय पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात भी की थी। लेकिन बुधवार को एकदम से पलटे हालातो के अंतर्गत पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top