कांग्रेस महामंत्री ने शिवभक्तों को शुभकामनाएं देकर पब्लिक से की यह अपील
हरिद्धार। महानगर काँग्रेस कमेटी रुड़की के महामंत्री विशाल शर्मा ने पवित्र कावड़ यात्रा शुरू होने पर कावड़ियों और शिवभक्तों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने लोगों से भगवान भोलेनाथ के पवित्र श्रावण माह में कावड़ियों के रुड़की में आगमन पर हर संभव सेवा और सहयोग करने का आग्रह भी किया।
शिवभक्तों को संबोधित करते हुए विशाल शर्मा ने कहा कि रुड़की की पवित्र भूमि पर भगवान महादेव और भगवान परशुराम की विशेष कृपा है। सनातन धर्म के प्राचीन परंपराओं एवं अगाध आस्था की प्रतीक पवित्र कांवड़ यात्रा को पूरे विश्व में जाना जाता है और लाखों शिव भक्त रुड़की होकर गंतव्य की ओर देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं, जिससे रुड़की का वातावरण एवं धरती पवित्र हो जाती है। यह धर्म भावना, आस्था एवं भक्ति ही है कि जो शिव भक्तों को इतनी शक्ति देती है कि उन्हें पैरों के छाले तक महसूस नहीं होते यह भगवान के महादेव के जाप का महात्म्य और प्रभाव है।
विशाल शर्मा ने बताया कि रुड़की में साक्षात् महादेव कावंड़ियों के रूप में प्रवेश करेंगे इसलिए पूरे रुड़की में कांवड़ियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको देखते हुए सभी प्रकार के आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए गए है। साथ ही प्रशासन को व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए भी निवेदन किया गया है। निजी स्तर पर भी सभी शिविरों की मदद की जाएगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से पार्षद चारु चंद्र, श्रवण गोस्वामी, संजय मौर्य, सुधीर कुमार, दीपक पासवान, मंजीत कुमार, अमित कुमार, संदीप, बाबू, दीपेंद्र, आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- साजिद मलिक