चुनाव के मतदान से एक दिन पहले कांग्रेस उम्मीदवार पार्टी से निष्कासित

इम्फाल। कांग्रेस ने मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले वांगोई से कांग्रेस उम्मीदवार सलाम जॉय को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह पहली बार है, जब कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव से ठीक एक दिन पहले पार्टी से निष्कासित किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष टी. मांगिबाबू ने एक आदेश में कहा, "कुछ वायरल वीडियो सहित 22-वांगोई विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की ओर से लगातार रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद "अनुशासनात्मक नियमों" के उल्लंघन के लिए आपके खिलाफ प्रथम दृष्टया सबूत हैं।"
आदेश में कहा गया है, "आपकी गतिविधियां पार्टी विरोधी है और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के संविधान के अनुशासनात्मक नियमों के तहत अनुशासन के उल्लंघन का अपराध है, इसलिए उपर्युक्त को संज्ञान में लेते हुए कि आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। आपको तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।"
उल्लेखनी है श्री जॉय वांगोई (आरक्षित) सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, जहां 28 फरवरी को मतदान होने वाला है।
संतोष, यामिनी
वार्ता