PM के सामने चुनाव लड़ने की होड़- पर्चे को लेकर प्रत्याशियों का हंगामा

PM के सामने चुनाव लड़ने की होड़- पर्चे को लेकर प्रत्याशियों का हंगामा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों में होड मची हुई है। नाम निर्देशन पत्र नहीं मिलने से गुस्साए प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट में हंगामा खड़ा कर दिया और धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने से लोगों को रोका जा रहा है।

बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक लोगों ने नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा खरीदने के लिए लाइन लगा दी। ट्रेजरी में फीस जमा कराने के लिए सवेरे से उम्मीदवारों की लाइन लगी रही, लेकिन इस दौरान केवल बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को ही नाम निर्देशन पत्र हासिल हो सका।

इसे लेकर पर्चा खरीदने आए अन्य प्रत्याशियों ने हंगामा शुरू कर दिया और कलेक्ट्रेट के बाहर ही प्रदर्शन करते हुए धरना देकर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने जिला अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोगों को लड़ने से रोका जा रहा है। यही कारण है कि अभी तक वाराणसी में केवल चार लोगों के नामांकन हो पाए।

जानकारी मिल रही है कि पिछले तीन दिनों में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक 89 लोगों द्वारा ट्रेजरी फॉर्म हासिल कर लिया गया है। पहले ही दिन 52 लोगों ने ट्रेजरी फार्म प्राप्त किए थे जबकि बुधवार को 22 एवं बृहस्पतिवार को 12 उम्मीदवारों ने ट्रेजरी फार्म प्राप्त किए हैं। अगर सभी ने प्रधानमंत्री के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया तो लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत यह एक रिकॉर्ड बन जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top