कमिश्नर ने समस्याओं पर नही दिखाई गंभीरता- अतुल प्रधान बैठे धरने पर

मेरठ। कुछ लोगों की समस्याओं को लेकर पहुंचे सपा एमएलए के प्रति जब कमिश्नर ने गंभीरता नहीं दिखाई तो अतुल प्रधान दफ्तर में ही धरना देकर बैठ गए। सपा एमएलए ने यह मामला विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाने की बात भी कही है।
दरअसल जनपद मेरठ की सरधना विधानसभा सीट के समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान सोमवार को कमिश्नर दफ्तर पर इलाके के लोगों की समस्याओं के निदान की बाबत मंडलायुक्त से मिलने के लिए पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी के एमएलए का आरोप है कि मंडलायुक्त द्वारा उन्हें प्रोटोकॉल नहीं देते हुए उनके द्वारा रखी गई लोगों की समस्याओं पर भी गंभीरता नहीं दिखाई गई। इसके बाद अतुल प्रधान कमिश्नर के दफ्तर में ही धरना देकर बैठ गए। सपा एमएलए ने विधानसभा अध्यक्ष की जानकारी में भी यह मामला लाने की बात कही है।
Next Story
epmty
epmty