कमिश्नर एवं आईजी ने निरीक्षण कर देखी मतदान केंद्रों की व्यवस्था
मेरठ। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे एवं आईजी नचिकेत झा ने अपने काफिले के साथ शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां पर लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जांच की और मिली कमियों को लेकर अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।
बुधवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे एवं आईजी नचिकेत झा ने शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए वहां पर लोकसभा चुनाव-2024 के मददेनजर की गई व्यवस्थाओं की जांच की।
शहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा करने के दौरान कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे एवं आईजी नचिकेत झा ने महानगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूर्व अहिरान, बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार, इस्माइल गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं नंदलाल सेखडी सरस्वती विद्या मंदिर रामनगर आदि मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां पर पोलिंग पार्टियों के प्रवेश करने, पानी, दिव्यांग जनों के लिए रैंप, बिजली, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा एवं साफ सफाई की व्यवस्था की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की।
इस दौरान मिली कमियों को लेकर दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केदोउ पर बूथ के अंदर प्रकाश की व्यवस्था पर्याप्त रहे, जिससे निर्वाचन में अंदर कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सके।