CM को जानवर, शैतान, चोर बताने वाले पूर्व सीएम को आयोग का नोटिस

CM को जानवर, शैतान, चोर बताने वाले पूर्व सीएम को आयोग का नोटिस

नई दिल्ली। तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे चंद्रबाबू नायडू को इलेक्शन कमिशन की ओर से आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी करते हुए 48 घंटे के भीतर नोटिस का जवाब मांगा गया है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इलेक्शन कमीशन ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया है।

तेलुगु देशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंपेनिंग के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी को शैतान, जानवर और चोर बताया था। इलेक्शन कमीशन ने चंद्रबाबू नायडू को इस मामले को लेकर भेजे नोटिस का 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है।

31 मार्च को चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के खिलाफ राज्य के येम्मिगनूर, मारकापुरम और बापटला आदि स्थानों पर रैलियों का आयोजन कर पब्लिक को संबोधित किया था।

Next Story
epmty
epmty
Top