गठबंधन प्रत्याशी ने पर्चा लिया वापिस-निर्दलीय भी बाहर-bjp का रास्ता साफ

गठबंधन प्रत्याशी ने पर्चा लिया वापिस-निर्दलीय भी बाहर-bjp का रास्ता साफ

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए हो रहे चुनाव में बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर एमएलसी सीट से अपना पर्चा दाखिल करने वाली सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापिस लेकर सभी को चौका दिया है। दो अन्य निर्दलीयों को भी नामांकन में कमी पाये जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा इलैक्शन से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एक साथ तीन प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो जाने से भाजपा का रास्ता साफ हो गया है।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में की गई नामांकन पत्रों की जांच में बुलंदशहर-गौतमबुद्ध नगर विधान परिषद सीट से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करने वाली सुनीता सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ पहुंचकर रिटर्निंग ऑफिसर से अपना पर्चा वापिस ले लिया है। नामांकन पत्रों की जांच में दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चे भी कमी पाए जाने की वजह से खारिज कर दिए गए हैं। सपा रालोद गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने के बाद गठबंधन कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी समर्थकों में रोष व्याप्त हो गया है। किसी भी अनहोनी की आशंका को टालने के लिए सुरक्षा के नजरिए से कलेक्ट्रेट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

नामांकन पत्रों की जांच में रालोद- सपा गठबंधन प्रत्याशी द्वारा पर्चा वापिस लेने और साथ ही दो अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो जाने से भाजपा का रास्ता साफ हो गया है। गठबंधन प्रत्याशी समेत तीन पर्चो का निपटारा होने से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र भाटी का अब निर्विरोध एमएलसी चुना जाना लगभग सुनिश्चित हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top