CM का दौरा-नजरबंद कर दिये कई किसान एवं विपक्षी नेता-नहीं निकलेंगे बाहर
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आज गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के दौरे को लेकर सतर्कता बरत रहे पुलिस और प्रशासन ने विरोध प्रदर्शनों की आशंका के चलते कई किसान नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के कुछ नेताओं को भी नजरबंद कर दिया है। जिस समय तक मुख्यमंत्री जनपद को छोड़कर नहीं चले जाते हैं, उस वक्त तक नजरबंद किए किसान और विपक्ष के नेता अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद गाजियाबाद एवं बुलंदशहर के दौरे पर हैं। बीते दिन पड़ोसी जनपद मेरठ एवं हापुड़ का दौरा करने वाले मुख्यमंत्री आज गाजियाबाद एवं बुलंदशहर में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए है।
मुख्यमंत्री के दौरे पर किसी तरह का कही भी कोई विरोध प्रदर्शन नहीं होने पाए, इस संभावना को दूर करने के लिये गाजियाबाद में कई किसान नेताओं के अलावा विपक्षी दल के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। किसान नेता रूपम यादव, लोकेश नागर एवं गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सीमा त्यागी के आवास पर आज दिन निकलते ही पुलिस पहुंच गई है। पुलिस को इस बात की आशंका सता रही है कि यह सभी लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचकर अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।
इसी तरह बुलंदशहर में सपा नेता बादल यादव के आवास पर पहुंची और पुलिस ने उनके मकान के बाहर डेरा डाल दिया है। मुख्यमंत्री के दोनों जनपदों से रवाना होने तक नजरबंद किए गए लोग पुलिस की निगरानी में रहेंगे और इस दौरान घर से बाहर नहीं आ जा सकेंगे।